नेशनल

WhatsApp का ‘नीला गोला’ क्या-क्या कर सकता है? ऐसे आता है काम

करोड़ों यूजर्स के लिए WhatsApp पर नए-नए फीचर्स आते रहते हैं जो यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम करते हैं. आप लोगों ने व्हाट्सऐप चलाते वक्त बहुत बार ऐप में ‘नीला गोला’ देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि ये नीला गोला है क्या और करता क्या है? आज हम आप लोगों को इस बात की जानकारी देने वाले हैं कि नीला गोला उर्फ Meta AI किस तरह से आप लोगों की मदद करता है?

 

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए ऐप में एआई चैटबॉट मिलता है जिसका नाम मेटा एआई है, इसे आप लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस भी कह सकते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं, यानी ये नीला रिंग आपकी किस तरह से मदद करता है? आज हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं.

Meta AI क्या-क्या करता है?

मेटा एआई की मदद से आप लोग न केवल एआई फोटो बनवा सकते हैं बल्कि ये एआई सर्विस आप लोगों के हर सवाल का जवाब दे सकती है. इसके अलावा ये नीला गोला आप लोगों को काफी कुछ नया सिखा सकता है, इसके अलावा मेटा एआई आप लोगों को नए-नए आइडिया देने में भी मदद कर सकता है.

 

ऐसे करें यूज

व्हाट्सऐप ऐप में दिख रहे नीले गोले पर क्लिक करें और फिर आपको जो भी जानकारी चाहिए वो लिखकर सेंड कर दें. आपका सवाल मिलते ही मेटा एआई आप लोगों को तुरंत रिस्पॉन्स देगा. ये सर्विस भारत के अलावा चुनिंदा देशों में उपलब्ध है. मेटा एआई फिलहाल हिंदी, इंग्लिश, अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इंटेलियन, पुर्तगाली, स्पैनिश, थाई समेत कुछ अन्य भाषाओं में सपोर्ट देता है.

Instagram पर भी है ये फीचर

व्हाट्सऐप पर मिलने वाला ये नीला गोला आप लोगों को इंस्टाग्राम पर भी मिलेगा, ये फीचर इस वजह से भी बहुत ही ज्यादा मददगार है क्योंकि आपको कुछ भी ढूंढने के लिए गूगल ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती. चैट करते हुए भी आप लोग इस फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button