नेशनल

पकड़ तो लिया, भारत कब आएगा? मेहुल चोकसी ने अपने लिए रखा दुनिया का ये महंगा और मशहूर वकील

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,000 करोड़ रुपये के आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार हो चुका है. भारत की जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण की अपील के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. चोकसी को 12 अप्रैल को अरेस्ट किया गया. 65 साल का मेहुल चोकसी नवंबर 2023 में ईलाज के लिए बेल्जियम गया था, जिसके बाद से वह वहीं था. चोकसी 2018 में भारत छोड़ने के बाद एंटीगुआ में रह रहा था. बताया जाता है कि भारतीय नागरिकता रखते हुए उसने कैरेबियाई देश की नागरिकता ले ली थी.

 

क्या है वकीलों का नाम?

अपनी गिरफ्तारी और प्रर्त्यपण के खिलाफ अब चोकसी ने यूरोप के सबसे महंगे वकील पॉल बिकायथ और साइमन बिकायथ को पैरवी के लिए लगाया है. पिता-पुत्र की ये जोड़ी मानविधिकार और प्रर्त्यपण से जुड़े यूरोप के कई चर्चित मामलों में पैरवी कर चुकी है.

मेहुल चोकसी के वकील साइमन बिकायथ ने कहा कि वे प्रत्यर्पण को चुनौती देंगे. उन्होंने कहा, यह कहने की जरूरत नहीं है कि हम प्रत्यर्पण को चुनौती देने जा रहे हैं, हम (भारत में) हालात के बारे में भी गंभीर सवाल पूछ रहे हैं. साइमन ने कहा कि हम आने वाले दिनों में इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू करेंगे. अन्य बातों के अलावा, हम यह तर्क देंगे कि भारत में हमारे मुवक्किल को निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिल सकता है.

 

साइमन बिकायथ ने कहा कि यह एंटीगुआ में हुई पिछली घटनाओं से भी स्पष्ट है. बेशक यह तथ्य कि इंटरपोल ने बाद में रेड नोटिस वापस ले लिया, लेकिन वो अचानक नहीं हुआ. इसके अलावा, हमारे मुवक्किल की शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं है. वो ब्लड कैंसर के मरीज हैं, जो भारत को प्रत्यर्पण की अनुमति नहीं देती है.

कौन हैं पॉल और साइमन बिकायथ?

पॉल बिकायथ की बात करें तो उन्होंने 1967-72 तक कानून की पढ़ाई की. वो बेल्जियम के नामी वकील हैं. बिकायथ को मानवाधिकार वकील के रूप में जाना जाता है. उनके पिता एक कंपनी में क्रय निदेशक थे, लेकिन उनके बेटे ने एक अलग रास्ता चुना.

बिकायथ ने कहा कि मेरे माता-पिता राजनीति से काफी डरते थे. मैं नहीं डरता. मैं किसी पार्टी का सदस्य नहीं हूं. मेरा पेशा उन लोगों के लिए आदर्श है जो कुछ खास संरचनाओं के अधीन नहीं रहना चाहते. एक वकील के रूप में आप उन लोगों के बीच मध्यस्थ होते हैं जो खुद को समाज और उस व्यवस्था से बाहर रखते हैं.

पॉल 1975 से मानवाधिकार लीग के सदस्य हैं. सितंबर 2007 से अगस्त 2009 तक वह ब्रुगेस बार के अध्यक्ष रहे. वह ऑर्डर ऑफ द ब्रुगेस बार की परिषद और ऑर्डर ऑफ फ्लेमिश बार की जनरल असेंबली के सदस्य भी थे. पॉल बिकायथ 20 वर्षों तक उप-न्यायाधीश रहे. वह हेग स्थित ICJ में वकील थे. उन्होंने एक किताब लिखी जिसका नाम है, द क्रीपिंग कूप डीएटैट – प्ली ऑफ ए रोमांटिक लॉयर.

पिता की तरह साइमन बिकायथ भी बेल्जियम के वकील हैं. साइमन बिकायथ का जन्म 12 अक्टूबर, 1977 को हुआ. वह बेल्जियम के टिल्ट में पैदा हुए थे. साइमन ने 2000 में कानून की डिग्री ली. 2001 में यूरोपीय संघ की बेल्जियम की अध्यक्षता के दौरान, वह बेल्जियम के विदेश मंत्रालय के संपर्क अधिकारी थे.

वह 2007 से एक वकील के रूप में सक्रिय हैं. साइमन नियमित रूप से मानव तस्करी , जबरन वेश्यावृत्ति और शोषण के खिलाफ लड़ाई में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वह पीड़ितों के वकील के रूप में कार्य करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button