VIDEO: धोनी ने BCCI का ‘कुत्ता’ पकड़ा, बाजार में इतनी है कीमत

कुत्तों से धोनी का लगाव जगजाहिर है. धोनी ने खुद कई कुत्ते पाल रखे हैं, जिनसे वो बेहद प्यार करते हैं. लेकिन, लखनऊ के मैदान पर 14 अप्रैल की शाम धोनी, BCCI के कुत्ते को पकड़े हुए दिखे. वो उसके साथ खेलते भी नजर आए. लखनऊ में 14 अप्रैल को LSG और CSK के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें धोनी की टीम CSK ने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG को हरा दिया. इस मुकाबले के बाद तो धोनी जीत के हीरो के तौर पर चर्चा में रहे ही. लेकिन, उससे पहले वो BCCI के कुत्ते को पकड़कर, उसके साथ खेलकर भी सोशल मीडिया पर छा चुके थे.
रोबोटिक डॉग के साथ धोनी की मस्ती
अब आप सोच रहे होंगे कि लखनऊ के मैदान पर BCCI का कुत्ता आया कहां से? तो ये कुत्ता एक रोबोटिक डॉग कैमरा है, जो मैदान की तस्वीरें कैप्चर करता है और जिसका इस्तेमाल टॉस के दौरान सिक्के को कप्तानों तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. BCCI ने IPL के इसी सीजन से इसका इस्तेमाल शुरू किया है. एकाना स्टेडियम पर धोनी उसी के साथ नजर आए.
सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में धोनी, रोबोटिक कुत्ते गिराते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो मैच के शुरू होने से पहले का लग रहा है. वीडियों में साफ जाहिर होता है कि रोबोटिक डॉग के संग धोनी सिर्फ मस्ती कर रहे हैं. वहीं इसके अलावा एक तस्वीर भी उनकी वायरल हो रही है, जिसमें वो रोबोटिक डॉग को अपने हाथों में उठाए चलते दिख रहे हैं. ये तस्वीर मैच के दौरान की लग रही है.
इतनी है कीमत
अब सवाल है कि इस रोबोटिक डॉग की कीमत क्या होगी? तो BCCI जिस रोबोटिक डॉग का इस्तेमाल IPL 2025 के दौरान कर रही है, उसकी बाजार में कीमत लाखों में है. उसकी कीमत साढ़े 3 लाख रुपये से लेकर साढ़े 4 लाख रुपये तक बताई जाती है.