नेशनल हेराल्ड केस: ED की चार्जशीट में सोनिया-राहुल का नाम, क्या होगा कांग्रेस का फ्यूचर प्लान? खरगे ने बुलाई बैठक

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस एक्शन में है. ईडी की चार्जशीट में सोनिया-राहुल का नाम आने के बाद 25 अप्रैल की सुनवाई के दिन और उसके पहले की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को बड़ी बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, अपने वकीलों से चर्चा करने के बाद राहुल गांधी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बोस्टन, अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं.
राहुल और वकीलों ने तय किया है कि वो राउज एवेन्यू कोर्ट की कानूनी प्रक्रिया में ही शामिल होंगे, सीधे हाई कोर्ट का रुख नहीं करेंगे. वकीलों ने राहुल को बताया कि 25 या आगे की किसी तारीख पर उनको अदालत के सामने हाजिर भी होना होगा, जिसके लिए राहुल पूरी तरह तैयार हैं. कानूनी सलाह के बाद अब बारी राजनैतिक लड़ाई की है. इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल की गैर मौजूदगी में शनिवार को सभी महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों की इंदिरा भवन में बैठक बुलाई है.
बैठक में तैयार होगा कांग्रेस का फ्यूचर एक्शन प्लान?
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में इस मुद्दे पर राजनैतिक तौर पर अपना फ्यूचर प्लान ऑफ एक्शन तय करके उसका ऐलान करेगी. कुल मिलाकर कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ ही राजनैतिक तौर पर भी लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है, जिसकी शुरुआत बुधवार को ईडी दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन करके उसने की थी. अब आगे भी वो इस मसले को सियासी तौर पर गर्म रखते हुए बैकफुट पर दिखने की बजाय फ्रंटफुट पर दिखना चाहती है.
25 अप्रैल को होगी राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई
ईडी ने नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल थे. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में 25 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई होगी. इससे पहले 12 अप्रैल को ED ने AJL की 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया था. ये कार्यवाही दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में हुई थी.