Uttarakhand Board Result Out : उत्तराखंड बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं में 90 फीसद, 12वीं में 83% छात्र पास

उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं और 12 वीं परिणाम जारी कर दिए गए हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कों की अपेक्षा लड़कियां आगे रही हैं. 10वीं के रिजल्ट में इस बार 90.77 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में यह परिणाम 83.23 प्रतिशत रहा है. 12वीं की ऑपर अनुष्का रहीं हैं, जिन्हें 98.60 प्रतिशत नंबर मिले हैं. वह देहरादून की रहने वाली हैं.छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.
उत्तराखंड रिजल्ट में हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. पिछले साल भी लड़कों की अपेक्षा लड़कियां ज्यादा पास हुईं थीं. इस बार भी ये रिकॉर्ड बरकरार रहा है. इस बार दसवीं में 88.20 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 93.25 प्रतिशत रहा है. इसी तरह बारहवीं में 80.10 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 86.20 प्रतिशत रहा है. छात्र डेट ऑफ बर्थ, रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि ये अस्थायी होगा, छात्रों को उनके संबंधित कॉलेज या स्कूल से ही मार्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी.
12वीं में ये रहे टॉपर्स
रैंक 1 – अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून – 493/500 (98.60 फीसदी अंक)
रैंक 2 – केशव भट्ट, S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून – 489/500 (97.80 फीसदी अंक)
रैंक 2 – कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी- 489/500 (97.80 फीसदी अंक)
रैंक 3 – आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून – 484/500 (96.80 फीसदी)
10 वीं में ये टॉपर्स
रैंक 1- कमल सिंह चौहान (विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर)- 496 अंक (99.20 प्रतिशत)
रैंक 1- जतिन जोशी (HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल)- 496 अंक (99.20 प्रतिशत)
रैंक 2- कनकलता (SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल)- 495 अंक (99 प्रतिशत)
रैंक 3- दिव्यम (गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी)- 494 अंक (98.80 प्रतिशत)
रैंक 3- प्रिया (CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग)- 494 अंक (98.80 प्रतिशत)
रैंक 3- दीपा जोशी (PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर)- 494 अंक (98.80 प्रतिशत)
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं
इसके बाद होमपेज पर उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
यहां आपको 10th/12th Exam Results के लिंक दिखाई देंगे, इन पर क्लिक करें
अब आपको अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी अपडेट करनी है.
Submit पर क्लिक करते ही स्कोर कार्ड आपके सामने होगा.
इस बार परीक्षा में बैठे थे इतने छात्र
उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस बार तकरीबन ढाई लाख छात्र बैठे थे. इनमें 10वीं की परीक्षाओं के लिए कुल, 1,13,241 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा में बैठने वालों की संख्या 1,09,966 थी. इसी तरह 12वीं के लिए 1,08,981 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 1,06,454 छात्रों ने परीक्षा दी थी.इस बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच कराया गया था.
पिछले साल इतना रहा था रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल यानी 2023-24 एकेडमिक सेशन में 10वीं की परीक्षा में 1,16,379 और 12वीं में 94,768 छात्र शामिल हुए थे. उस समय हाईस्कूल का पास प्रतिशत 89.14% और इंटर का 82.63% रहा था. यह रिजल्ट 2023 की तुलना में बेहतर था.
फेल हो गए तो न हों परेशान
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक हैं. यदि कोई छात्र किसी विषय में आवश्यक अंक प्राप्त नहीं कर पाता है तो वह पूरक परीक्षा (compartment exam) में शामिल हो सकता है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल से संपर्क कर मार्कशीट और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट प्राप्त कर लें.