नेशनल

सात फेरों से पहले दूल्हे ने बजवाया ‘लालू यादव जिंदाबाद’ गाना, जमकर लगाए ठुमके… वायरल हुआ वीडियो

राजनीति में नेताओं के प्रति कार्यकर्ताओं का समर्पण और दीवानगी कोई नई बात नहीं है. लेकिन जब यह दीवानगी निजी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पल, यानी शादी में भी दिखे तो यह अपने आप में एक खास और चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है. यहां राजद के युवा नेता वासूलाल ने अपनी शादी के दिन ऐसा कुछ किया कि अब उनका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

वासूलाल अपनी शादी के दिन पूरी तरह पारंपरिक वेशभूषा में मंडप पर मौजूद थे. माहौल पूरी तरह शादी का था, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर मेहमान झूम रहे थे. तभी डीजे पर अचानक ‘लालू यादव जिंदाबाद’ गाने की धुन बजने लगी. जैसे ही गाना बजा, दूल्हा वासूलाल खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर ही उन्होंने पूरे जोश और जज़्बे के साथ डांस किया, जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया और तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा.

 

वासूलाल ने इस मौके पर बताया कि वे बचपन से ही लालू प्रसाद यादव के जबरदस्त प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘लालू जी सिर्फ एक नेता नहीं हैं, वे हमारे लिए प्रेरणा हैं. जब शादी के मौके पर अचानक उनका गाना बजा, तो मेरा मन भावुक हो गया और मैं खुद को रोक नहीं पाया. यह पल मेरे लिए बेहद खास था.’

 

राजद के इस युवा नेता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुका है. कई यूजर्स इसे ‘नेता के प्रति सच्चा समर्पण’ कह रहे हैं. तो कुछ इसे ‘राजनीति और निजी जीवन के अद्भुत मेल’ के रूप में देख रहे हैं. खास बात यह है कि यह घटना लालू यादव की लोकप्रियता के उस पहलू को उजागर करती है, जिसमें आज की युवा पीढ़ी भी उनके विचारों और व्यक्तित्व से प्रभावित है.

 

स्वस्थ होने की कर रहे कामना

 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और प्रशंसक चिंतित हैं और लगातार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वासूलाल ने भी मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम सब लालू जी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वे फिर से हमारे बीच आएंगे और हमें मार्गदर्शन देंगे.’

 

लालू यादव के जबरा फैन

 

इस पूरे घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया है कि लालू यादव की लोकप्रियता केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके चाहने वाले उन्हें दिल से चाहते हैं. वासूलाल का यह डांस न केवल शादी का यादगार पल बन गया, बल्कि एक राजनीतिक भावना की झलक भी बन गया है जो लंबे समय तक लोगों के जहन में बसी रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button