RCB की बॉलिंग का भी जवाब नहीं, 8 मैच में किसी टीम के ओपनर नहीं कर सके ये कमाल

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 2025 का 37वां मैच खेला गया. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. PBKS के प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दोंनों ने पहले विकेट के लिए 26 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी की. इस जोड़ी को क्रुणाल पंड्या ने तोड़ा. उन्होंने प्रियांश को टिम डेविड के हाथों कैच कराया. इसके साथ ही इस सीजन में लगातार 8वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोई टीम पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप नहीं कर पाई.
पहले मैच से ही सिलसिला शुरू
इस सीजन में आरसीबी ने अब तक 8 मैच खेले हैं. इन सभी मैचों में टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत में विकेट झटके हैं. 22 मार्च को KKR के खिलाफ अपने पहले मैच में RCB ने इसकी शुरुआत की थी. उस मैच में केकेआर का पहला विकेट केवल 4 रन के स्कोर पर गिर गया था. दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी ऐसा ही हुआ और उसको पहला झटका 8 रन के स्कोर पर लगा. तीसरे मैच में RCB के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह 50 रनों की साझेदारी नहीं कर पाई. उसका पहला विकेट 32 रन के स्कोर पर गिरा. चौथे मैच में RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पहला विकेट 21 रन के स्कोर पर गिरा.
RR ने की सबसे बड़ी साझेदारी
पांचवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट 9 रन के स्कोर पर गिरा. छठे मैच में आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष किया और पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की, लेकिन वे भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं निभा पाए. आरसीबी ने अपना सातवां मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला. इस मैच में पंजाब किंग्स का पहला विकेट 22 रन के स्कोर पर गिरा. आठवां मैच भी आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही खेला. इस मैच में भी पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत के बाद 42 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. इस तरह कोई भी टीम इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी नहीं निभा पाई है.