नेशनल

बेंगलुरु में रोडरेज, एयरफोर्स के अफसर से सरेआम मारपीट; खून से लथपथ मिले विंग कमांडर

देश में आईटी सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां भारतीय वायुसेना के एक फाइटर पायलट के साथ मारपीट हुई है. यही नहीं, बदमाशों ने उनकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इस घटना में फाइटर पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों फाइटर पायलट के ऊपर पीछे से हमला बोला. वहीं चाबी के गुच्छे से उनके चेहरे पर वार किया. पीड़ित पायलट ने घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

 

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. अब पुलिस बदमाशों की पहचान और तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मामला रोडरेज का है. अपने वीडियो में पीड़ित फाइटर पायलट विंग कमांडर आदित्य बोस ने बताया कि रविवार की शाम को वह अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता सीवी रमन के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछाकर रोक लिया और अभी वह कुछ समझ पाते कि, आरोपियों ने उनके ऊपर हमला किया.

 

कन्नड़ भाषा में गाली देते हुए की मारपीट

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किए वीडियो में विंग कमांडर बोस ने बताया कि एक बाइक सवार ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू किया था और कन्नड़ भाषा में उन्हें गाली देते हुए ओवरटेक कर गाड़ी रोक ली थी. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पर डीआरडीओ का स्टीकर लगा हुआ है. इसे देखकर बदमाश आक्रामक हो गए और उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. यहां तक कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की.

 

भीड़ में से किसी ने भी नहीं किया बीच बचाव

उन्होंने बताया जब उन्होंने आरोपियों का विरोध करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके चेहरे पर और माथे पर चाबी से वार किया. इस दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई, हालांकि इस भीड़ में से किसी भी व्यक्ति ने बीच बचाव की कोशिश नहीं की. आखिर में बदमाश उनकी गाड़ी पर और उनके ऊपर पत्थर फेंकते हुए मौके से फरार हो गए. उधर, बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि पायलट के वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button