हमास-हिजबुल्लाह नहीं, यहूदी ही यहूदियों को मारेंगे…इजराइल में इस ‘खुफिया रिपोर्ट’ से हड़कंप

हमास और हिजबुल्लाह से ज्यादा इजराइल के यहूदियों को अपने ही कौम के लोगों से खतरा है. यह दावा इजराइल के विपक्षी नेता याईर लैपिड का है. लैपिड के मुताबिक इजराइल में यहूदी ही यहूदियों को मारेंगे. इसका प्लान तैयार किया जा चुका है. इस प्लान का मास्टरमाइंड इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं.
द जेरूसलेम पोस्ट के मुताबिक याईर लैपिड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि नेतन्याहू विपक्षी नेताओं को निपटाने का एक प्लान तैयार कर रहे हैं. इजराइल में जल्द ही इस प्लान पर एक्शन होने वाला है.
यहूदी ही यहूदियों को काट देंगे
लैपिड ने कहा कि जो खुफिया जानकारी मुझे मिली है, उसके मुताबिक इजराइल में यहूदी ही यहूदियों को मार देंगे. इजराइल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब हम एक दूसरे से लड़ेंगे और यह सब नेतन्याहू की वजह से होगा. नेतन्याहू अपने विरोधियों को मरवाना चाह रहे हैं.
लैपिड ने उन रिपोर्ट्स का भी जिक्र किया, जिसमें नेतन्याहू की पार्टी से जुड़े लोगों ने आंतरिक विभाग के प्रमुख और इजराइल के अटॉर्नी जनरल को मारने की धमकी दी थी. लैपिड का कहना था कि इसके लिए सीधे तौर पर वे लोग जिम्मेदार हैं, जो सत्ता में बैठे हैं.
लैपिड के दावे का आधार क्या है?
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता लैपिड ने पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को शेयर किया है, जिसमें नेतन्याहू के बेटे और उनके मंत्रियों ने शिन बेट के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है. उसके बाद कुछ समर्थकों ने उन्हें दुनिया से हटाने की टिप्पणी की.
लैपिड का कहना है कि इसके बाद हमें जो खुफिया जानकारी मिली, वो चौंकाने वाली थी. यहां पर नेतन्याहू के जो भी विरोध में हैं. उन्हें मरवाने का प्लान किया जा रहा है. यह यहूदी के खिलाफ यहूदी करने की तैयारी है.
इजराइल के एक हालिया सर्वे में नेतन्याहू के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है. इस सर्वे के मुताबिक नेतन्याहू के खिलाफ अगल नफ्ताली बैनेट चुनाव लड़ते हैं तो 2027 में नेतन्याहू को हार का सामना करना पड़ सकता है.