नेशनल

आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने अमित शाह से की बात, गृह मंत्री के आवास पर हाई लेवल मीटिंग

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है. पीएम इस समय सऊदी अरब के राजकीय दौरे पर हैं. दौरे के बीच में उन्होंने हमले को लेकर अमित शाह से बात की है. पीएम ने शाह से हर जरूरी कदम उठाने और कश्मीर का दौरा करने के लिए भी कहा है. पीएम मोदी से बातचीत के बाद शाह ने अपने आवास पर अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है.

 

इस बैठक में आईबी चीफ, गृह सचिव मौजूद हैं जबकि सीआरपीएफ डीजी, जम्मू कश्मीर डीजी, सेना के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं. हमले के बाद गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात भी की है.

 

इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू

आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आशंका है कि आतंकी इलाके में ही छिपे हो सकते हैं. इसके साथ-साथ पहलगाम में लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती कर दी गई है.

 

कमेटी के दौरे से पहले हमला

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब गृहमंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी को 6 दिन बाद कश्मीर दौरे पर जाना था. कमेटी को 26 अप्रैल से 1 मई तक जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों असेसमेंट के लिए जाना था.

 

सज्जाद लोन बोले आतंकवादियों से बड़ा कोई दुश्मन नहीं

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा कि आतंकवादियों से बड़ा कश्मीरियों का कोई दुश्मन नहीं हो सकता. वे चाहते हैं कि पर्यटक कश्मीर से निकल जाएं और कश्मीरी आजीविका के किसी स्रोत के बिना गुलाम बनकर रहें. वे हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के दुश्मन हैं.

 

उन्होंने आगे कहा कि वे आतंकवादी हैं. निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना सबसे बड़ा पाप है. उन्हें न यहां माफ़ी होगी, न ही आगे माफ़ी मिलेगी. ऐसे लोग जहन्नम की आग में जलेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button