अन्तर्राष्ट्रीय

दुनिया भर के यहूदियों के लिए आज सबेस बड़ा खतरा, इजराइल ने जारी की चेतावनी

इजराइल ने दुनिया भर में अपने नागरिकों को आज के लिए चेतावनी जारी की है. आज का दिन पूरी दुनिया में रहने वाले यहूदियों और इजराइली समर्थकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने कुछ निर्देश जारी किये हैं. ये निर्देश आज दुनिया भर के कई देशों हो रहे हैं इजराइल विरोधी प्रदर्शन को देखते हुए किए गए हैं.

 

फिलिस्तीन के समर्थन में आज पूरी दुनिया में डे ऑफ रेज नाम से प्रदर्शन हो रहे हैं. इजराइली सरकार को इन प्रदर्शनों के दौरान यहूदियों को टारगेट किये जाने की है आशंका है, डर है कि लोन टेररिस्ट इजराइलियों पर अटैक कर सकते हैं. सरकार ने इमरजेंसी में तुरंत लोकल सिक्योरिटी एजेंसियों से संपर्क करने की सलाह दी है.

 

इजराइली और यहूदी पहचान न दिखाए

इजराइल सरकार ने यहूदियों से कहा है कि वह सार्वजनिक स्थलों पर इजराइली और यहूदी पहचान दिखाने से बचें और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और संदिग्ध हरकत होते ही सतर्क हो जायें. साथ ही कहा गया है कि इजराइली एंबेसी और लोकल इमरजेंसी के नंबर अपने पास रखे.

 

गाजा में मानवीय संकट के विरोध में प्रदर्शन

दुनिया भर के कई देश और संगठन इजराइल के गाजा पर हमलों की निंदा कर चुके हैं. साथ ही लगातार इजराइल से सीजफायर करने और आम नागरिकों पर बम न गिराने की अपील कर रहे हैं. गाजा में फिर से हमले शुरू होने के बाद मानवीय संकट गहरा गया है, जिसके विरोध में फिलिस्तीन समर्थकों ने डे ऑफ रेज नाम से प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.

 

प्रो-फिलिस्तीन समर्थकों में यहूदियों पर हमले

पिछले एक साल में कई प्रदर्शनों में देखा गया है कि यहूदियों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है. पिछले साल अमेरिकी युनिवर्सिटीज में हुए प्रदर्शनों के दौरान इजराइली छात्रों ने डर का सामना किया था. इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जब फिलिस्तीन और इजराइली समर्थकों में भिड़ंत हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button