पाकिस्तान का कॉपी पेस्ट एक्शन… फैसलों में दिखा भारत के डिप्लोमैटिक स्ट्राइक का डर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन पर पाकिस्तान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. NSC की बैठक के बाद पाकिस्तान सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा है कि भारत ने पाकिस्तान पर एकतरफा कार्रवाई की है. भारत की यह कार्रवाई गैरकानूनी है. भारत ने हमारे खिलाफ जो एक्शन लिया है, हमने उसका एक-एक कर जवाब दिया है.
30 अप्रैल तक सभी भारतीय वापस लौटें- पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों की संख्या कम कर दी गई है. 30 अप्रैल तक भारतीय राजनयिकों को यहां से लौटना होगा. भारत के लिए एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया, हमने भी बाघा बॉर्डर को बंद कर रहे हैं. सिख तीर्थयात्रियों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि हम भी समझौतों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.
पाकिस्तान ने शिमला समझौते से हटने की धमकी दी
पाकिस्तान ने शिमला समझौते से हटने की धमकी दी. पाकिस्तान ने कहा है कि जिन भारतीयों के लिए वीजा जारी किया गया है, उसे भी हमने कैंसिल कर दिया है. आतंकी के पनाहगार पाकिस्तान ने कहा कि पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई है. हमने भारत के साथ सभी व्यापार बंद कर दिया है. कुल मिलाकर पाकिस्तान का यह कॉपी पेस्ट एक्शन है. जो-जो भारत ने किया, वही-वही पाकिस्तान ने भी किया.
भारत के डर से खौफ में पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद हिंदुस्तान के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ में जी रहा है.
पाकिस्तान सीमा पर मिलिट्री मूवमेंट तेज
एयरबेस में बढ़ाई गई तैनाती
18 विमानों को रावलपिंडी, लाहौर भेजा
अरब सागर में वॉर एक्सरसाइज शुरू की
शहबाज शरीफ ने NSC की बैठक बुलाई
एयर चीफ मार्शल ऑपरेशन बेस पर गए
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. सिंधु जल संधि को तत्काल स्थगित कर दिया गया. पाकिस्तान के नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया, जबकि पाकिस्तानी डिप्लोमैट्स को एक हफ्ते में भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया. अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद कर दिया. पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया.
सिंधु जल समझौता रद्द
पाकिस्तान नागरिकों के वीजा रद्द
पाकिस्तान दूतावास बंद
अटारीवाघा बॉर्डर चेकपोस्ट बंद
पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश
आतंक के आकाओं की कमर टूटेगी- प्रधानमंत्री मोदी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे हिंदुस्तान में आक्रोश है. बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं की कमर टूटेगी. एक-एक आतंकी की पहचान करूंगा. भारत हर आतंकी को तलाश कर सजा देगा. आतंक की जमीं को मिटाकर रख देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि ये हमला निहत्थे लोगों पर नहीं हुआ बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया हमला है. हमले की साजिश रचने वालों को सजा मिलकर रहेगी. उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी.