नेशनल

UP Board 10th-12th Results: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, रिजल्ट में दिखा शानदार प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने आज एकेडमिक ईयर 2024-25 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया. सक्रियता और पारदर्शी व्यवस्था के चलते इस बार सिर्फ 43 दिनों में एग्जाम के रिजल्ट्स घोषित किए गए हैं. 10वीं के सभी परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 90.11 रहा जबकि 12वीं का पास प्रतिशत 81.15 रहा. 12वीं में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलाई का पूरा (प्रयागराज) स्कूल के महक जायसवाल ने 97.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 10वीं में स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ टॉप किया है.

 

हर बार के एग्जाम के रिजल्ट्स की तरह इस बार भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के पास प्रतिशत से 7.21% ज्यादा है. वहीं 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत बालकों के पास प्रतिशत से 9.77% अधिक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पास परीक्षार्थियों को बधाई दी है और उनको बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

 

10वीं एग्जाम रिजल्ट

टोटल स्टूडेंट्स- 25,45,815 ( जिनमें 1327024 छात्र और 1218791 छात्राएं शामिल रहीं)

 

पास स्टूडेंट्स: 22,94,122

 

कुल पास प्रतिशत: 90.11%

 

बालकों का पास प्रतिशत: 86.66%

 

बालिकाओं का पास प्रतिशत: 93.87%

 

बालिकाओं का प्रदर्शन बालकों से 7.21% अधिक

 

12वीं एग्जाम रिजल्ट

कुल स्टूडेंट्स: 25,98,560 (1387263 छात्र, 1211297 छात्राएं)

 

पास स्टूडेंट्स: 21,08,774

 

कुल पास प्रतिशत: 81.15%

 

छात्रों का पास प्रतिशत: 76.60%

 

लड़कियों का पास प्रतिशत: 86.37%

 

लड़कियों ने लड़कों को 9.77% से पछाड़ा

 

रिकॉर्ड समय में जारी हुआ रिजल्ट

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) महेंद्र देव और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह ने रिजल्ट की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 के बीच पूरी हुईं. यूपी बोर्ड द्वारा कुल 8140 परीक्षा केंद्रों पर 13 वर्किंग डेज में नकल के बिना सफलतापूर्वक एग्जाम पूरे किए गए. आंसर शीट्स का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल के बीच निर्धारित कुल 261 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न हुआ. 10वीं के मूल्यांकन में 92,594 टीचर्स की भागीदारी रही जबकि इंटर के मूल्यांकन में 56,066 टीचर्स की भूमिका रही.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button