राजधानी में 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान…

ख़ुफ़िया विभाग ने पुलिस को सौंपी लिस्ट
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। केंद्र ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करते हुए 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। आज इस निर्देश का अंतिम दिन है।
दिल्ली में करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है। खुफिया विभाग ने इनकी सूची दिल्ली पुलिस को सौंपी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सूची में उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भी शामिल हैं, जिनके पास दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) है और जिन्हें अब सत्यापन के बाद वापस लौटने के लिए कहा गया है। सबसे ज्यादा पाक नागरिक मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में रह रहे हैं।
केंद्र के निर्देश पर कई राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया में जुटी हैं।
क्या हुआ था पहलगाम में:
मंगलवार को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। हमले से पहले आतंकियों ने धर्म पूछा, पहचान पत्र देखे और फिर हिंदू पहचान पर गोलियां बरसा दीं। इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक, दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।
भारत सरकार ने हमले को लेकर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए इस सख्त कार्रवाई का रास्ता अपनाया है।