नेशनल

कुएं में गिरी कार, 12 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मंदसौर । मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में कार सवार 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार और बचाव के प्रयास में एक युवक की भी जान चली गई। चार घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रही एक ईको वैन बाइक से टकराकर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई।

 

कैसे हुआ हादसा:

रविवार दोपहर करीब 1 बजे बूढ़ा-टकरावत फंटे के पास तेज रफ्तार वैन पहले एक बाइक से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले कुएं में जा गिरी। वैन में 16 लोग सवार थे। शुरुआती खबरों में पांच मौतों की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में यह आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया। वैन उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र स्थित आंतरी माता मंदिर जा रही थी।

 

बचाव कार्य में भी गई जान:

हादसे के बाद कुएं में फंसे लोगों को बचाने के लिए उतरे मनोहर सिंह नामक युवक की भी दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चार घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।

 

मृतकों की पहचान:

हादसे में बलराम, नागु सिंह, रामी बाई, कान्हा, श्यामलाल, आशा, मंगू बाई, धर्मेंद्र सिंह, पवन, मधु गहलोत (सभी वैन सवार), गोवर्धन सिंह (बाइक सवार) और मनोहर सिंह (बचावकर्ता) की मौत हुई है। मृतकों में अधिकांश रतलाम और उज्जैन जिलों के निवासी हैं।

 

उपमुख्यमंत्री पहुंचे मौके पर:

हादसे की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर अदिति गर्ग और एसपी अभिषेक आनंद मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से 2-2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

 

सीएम मोहन यादव ने कहा:

“बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिवारों को दुख सहने की शक्ति मिले। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button