नेशनल

पाकिस्तान पर किस तरीके का हमला करेगा भारत, न्यूयार्क टाइम्स ने डिटेल में बताया

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इस्लामाबाद से दिल्ली और अमेरिका से रूस तक एक ही सवाल की चर्चा है. वो ये कि भारत अब पाकिस्तान पर किस तरह से हमला करेगा? अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने रक्षा विशेषज्ञों के हवाले से इसको लेकर डिटेल रिपोर्ट तैयार की है.

 

इस रिपोर्ट में दोनों के पास मौजूद हथियारों की तुलना करते हुए बताया गया है कि भारत अब अगला कदम क्या होगा? दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में द रेजिडेंट फ्रंट नामक आतंकवादी संगठन ने 26 लोगों को गोलीमार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही पाकिस्तान बैकफुट पर है.

 

किस तरह की कार्रवाई करेगा भारत?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की कोशिश पाकिस्तान से जंग लड़ने की बजाय आतंकवादियों के खात्मे की है. भारत की सेना 2016 और 2019 की तरह ही पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल सट्राइक कर सकती है.

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत पहले आर्थिक तौर पर पाकिस्तान को कमजोर करने में लगा है, ताकि आने वाले दिनों में पाकिस्तान जंग लड़ने की सोचे भी नहीं.

 

अमेरिकी अखबार के इस रिपोर्ट में दोनों को न्यूकिलियर पावर देश बताया गया है और कहा है कि अगर जंग की शुरुआत होती है तो ये दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की सेना सिर्फ पीओके तक ही अपने कार्रवाई को सीमित रखना चाहेगी, जिससे आतंक पर एक्शन भी हो जाए और जंग की नौबत भी न आए.

भारत ने अब तक लिया है ये एक्शन

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की सरकार ने कूटनीतिक मात देने के लिए सिंधु जल संधि को तोड़ लिया है. पाकिस्तान को भारत सिंधु का एक बूंद भी पानी मुहैया नहीं कराएगा. इसके अलाव भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद करने का फैसला किया है.

सिंधु जल संधि के टूटने से पाकिस्तान के 17 करोड़ लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे. सिंधु का पानी पंजाब और सिंध प्रांत को मिल रहा था. जहां 17 करोड़ लोग रहते हैं.

सिंधु को पाकिस्तान का लाइफ लाइन कहा जाता है. भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button