02 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर निकाली जाएगी कांग्रेस भरोसा यात्रा, यात्रा में शामिल होंगे प्रदेश सचिव आत्मजीत सिंह
बिलासपुर – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 02 अक्टूबर को दोपहर 2.00 बजे देवकीनन्दन चौक से गांधी चौक तक ” कांग्रेस भरोसा यात्रा ” निकाली जाएगी , यात्रा में शहर प्रभारी , प्रदेश संयुक्त महासचिव अजय अग्रवाल जी एवं विधानसभा प्रभारी , प्रदेश सचिव श्री आत्मजीत सिंह मक्कड़ जी विशेष रूप से शामिल होंगे ।
अतः कांग्रेस भरोसा यात्रा में प्रदेश पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि ,संसदीय सचिव, विधायक, महापौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, निगम,मण्डल,आयोग,बोर्ड के पदाधिकारीगण,अपैक्स बैंक, सहकारी बैंक,मंडी के अध्यक्ष, निगम सभापति, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,शहर कांग्रेस कमेटी /ब्लाक कांग्रेस कमेटी/ महिला कांग्रेस/सेवादल/युवा कांग्रेस /एनएसयूआई के पदाधिकारी, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमैन, सोशल मीडिया -आईटी सेल, एससी प्रकोष्ठ, ओबीसी विभाग, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है,
टिप– कांग्रेस कमेटी द्वारा 02 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे गांधी चौक में महात्मा गांधी जी की जयंती एवं सुबह 10.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाएगी ।