छत्तीसगढ़
वार्ड क्रमांक 23 पार्षद अब्दुल रहमान ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा दिए जा रहे पट्टे हेतु वार्ड की जनता के निगम अधिकारियों के समक्ष फार्म की सत्यापन करा फार्म जमा करवाया
कोरबा – वार्ड क्रमांक 23 में आज वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुरूप शासकीय पट्टे का सत्यापन, पंजीयन कराया गया तथा हितग्राहियों के हासताक्षर भी लिया गया,,इस मौके पर वार्ड वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और वार्ड पार्षद के दिशा निर्देश में पट्टे के लिए सभी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें, अपना फार्म भरकर निगम के अधिकारियों के समक्ष जमा कर छत्तीसगढ़ सरकार की योजना पट्टा योजना लाभ लेने उपस्थित रहे।