छत्तीसगढ़
KORBA : पेड़ से टकराई बस, 12 यात्री घायल
कोरबा – जिले में आत एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं. वहीं हेल्पर को गंभीर चोट आई है. यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिंझरा में हुआ. घायलों को एंबुलेंस से कटघोरा अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा.
मिली जानकारी के मुताबिक, सामने आ रहे ट्रेलर और बाइक के आने से कोरबा से पेंड्रा जाने वाली बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं. वहीं बाइक सवार भी घायल है. स्थानीय लोगों ने डायल 112 को हादसे की सूचना दी. इसके बाद डायल 112 व कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कटघोरा अस्पताल लाया.