छत्तीसगढ़
ग्राम यात्रा की ख़बर का असर, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मानी गलती, देहाड़ी मजदूर के जगह अब निकाला इस पद के लिए वेकेंसी…
कोरबा – स्व बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा के कार्यालय से एक विज्ञापन सुचना ने डिग्री होल्डर स्टाफ नर्स को देहाडी मजदूर,, शब्द से विज्ञापन सुचना ज़ारी हो गया था ।
जैसे ही ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क में यह खबर प्रकाशित हुई मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उक्त विवादित शब्द को विलोपित करते हुए विज्ञापन सुचना ज़ारी किया ।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने इसे मानवीय भूल से होना बताया तथा प्रबंधन की ओर से कहा गया की कभी भी हम ऐसा नहीं कर सकते समस्त नर्सिंग स्टाफ हमारे विभाग के महत्वपूर्ण हिस्सा है।