CG NEWS : आचार संहिता लगते ही हटाए जा रहे सरकारी पोस्टर और होर्डिंग, मंत्रियों के बंगले से भी हटे पोस्टर-होर्डिंग्स
रायपुर- चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है. सड़क व चौक चौराहे पर लगे राजनीति पोस्टरों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं मंत्रियों के बंगले से पोस्टर, होर्डिंग्स, प्रचार-प्रचार वाले पोस्टर हटाए गए. गरियाबंद में आचार संहिता का असर दिखना शुरू हो गया. जिला मुख्यालय के सभी सड़क व चौक चौराहे पर लगे राजनीति पोस्टरों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
पालिका प्रशासन ने जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश का पालन शुरु कर दिया है. एलान हो चुके तारीख के मुताबिक गरियाबंद के राजिम व बिंद्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में चुनाव होगा. आज पत्थलगांव में भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सभी राजनैतिक पार्टी के बैनर पोस्टर होर्डिंग्स और दीवाल लेखन को हटाने का काम तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है.
पत्थलगांव के सभी चौक-चौराहे, कार्यालय से पुलिस और राजस्व अधिकारियों की टीम फोटो, बैनर पोस्टर और झंडों को हटा रही है.