BREAKING : बाइक सवारों के ऊपर पलटा ट्रक, महिला सहित 2 की मौत
जगदलपुर- रविवार को सड़क सड़क हादसे में बाइक सवार महिला और युवक की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो लोगों के ऊपर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की ट्रक में दबकर मौत हो गई। घटना बस्तर जिले की है।
जानकारी के मुताबिक, एनएच-30 के पास चावल से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से गुजर रहे बाइक सवारों के ऊपर पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक और उसमें बैठे युवक-महिला दब गए।
घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राहगीरों की शिकायत पर घटनास्थल में पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस की टीम ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने खुलवा लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।