KORBA : बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख का चांदी बरामद
कोरबा – पुलिस अधीक्षक जितेन शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित दिए गए हैं जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरदीबाजार नितिन उपाध्याय को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं.
बता दें कि पुलिस टीम द्वारा कसियाडीह-निरतू बलौदा मार्ग पर कसियाडीह बैरियर के पास सभी आने जाने वाले वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान निरतू बलौदा की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल में आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया जिन्होने अपना नाम विनोद कुमार सोनी पिता स्व. लक्ष्मीप्रसाद सोनी उम्र 48 वर्ष साकिन श्याम बाजार बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया और उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर डिक्की में रखे चांदी के आभूषण जुमला वजन 02 किलो 200 ग्राम जुमला कीमती 1,58,400 रूपये मिला जिसके संबंध में बिल मांगने पर कोई बिल पेश नही किया।
जिससे उक्त वस्तु को जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही है.