छत्तीसगढ़
BREAKING : अमित जोगी को बड़ा झटका, प्रत्याशी का राजनांदगांव में नामांकन निरस्त, भड़के कार्यकर्ताओं का हंगामा
रायपुर – पहले चरण की वोटिंग के लिए अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच आज राजनांदगांव से अमित जोगी को बड़ा झटका लगा है। राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाए गए शमशूल आलम के नामांकन को चुनाव आयोग ने निरस्त कर दिया। वहीं नामांकन निरस्त करने का कारण नहीं बताए जाने से कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ गया।
सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकता दफ्तार के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि 20 अक्टूबर को अमित जोगी ने JCCJ की पहली सूची अपने ट्वीट पर शेयर किया था। जिसमें सभी उम्मीदवारों को बधाई भी दिया था। वहीं आज नामांकन दाखिल करने से पहले फार्म निरस्त कर देने से खलबली मच गई है।