किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, खेतों में की धान की कटाई, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही तस्वीर
रायपुर – कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी सुबह-सुबह अचानक किसानों के बीच पहुंच गए। नवा रायपुर के कटिया गांव में राहुल गांधी ने किसानों के साथ मुलाकात की।
इतना ही नहीं राहुल गांधी वहां सिर में गमछा बांधकर और हसिया लेकर धान की कटाई की। राहुल गांधी ने वहां किसानों के साथ बातचीत की और धान कटाई की जानकारी ली। राहुल गांधी ने धान काटते हुए यह फोटो इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट किया।
धान पर MSP ₹2,640/क्विंटल
26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी
19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ
बिजली का बिल आधा
5 लाख कृषि मज़दूरों को ₹7,000/वर्ष
इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे।
बतादें यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी अचानक आम लोगों के बीच गए हो। इससे पहले भी राहुल गांधी कभी किसानों के साथ तो कभी कुली और ड्राइवर के साथ ट्रक की सवारी करते नजर आए।