ED Raid In CG: ईडी ने BSP के सेवानिवृत कर्मचारी और शिक्षक सहित एक अन्य के ठिकानों पर मारा छापा
रायपुर/भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5.39 करोड़ रुपए के साथ पकड़े गए असीम दास और महादेव ऐप से जुडे़ आरक्षक भीम सिंह से मिले इनपुट के आधार पर रविवार को भिलाई राधिका नगर में छापा मारा। यह कार्रवाई मैत्री विहार के राधिका नगर में बीएसपी के सेवानिवृत शिक्षक के उन्नीयन और एमबी मिर्जा के घर पर दबिश दी।
सुबह करीब 6 बजे 15 सदस्यीय टीम ने छापामारा। उक्त तीनों के घर 100-100 मीटर की दूरी पर है। ईडी की टीम करीब 5 घंटे तीनों के घरों की तलाशी लेने के बाद पासपोर्ट, बैंक पासबुक और दस्तावेज जब्त कर पूछताछ की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि तीनों के बच्चे दुबई में रहकर काम करते हैं। उनका बयान दर्ज करने के बाद टीम लौट गई। साथ ही जरूरत पड़ने पर दोबारा आने और ईडी कार्यालय में बुलवाने की बात कही। महादेव ऐप के कनेक्शन की जांच
ईडी की टीम छापे की जद में आने वाले उक्त तीनों लोगों के बच्चों के नाम सामने आने पर तलाशी के लिए पहुंची थी। बताया जाता है कि तलाशी के बाद ईडी के अधिकारी लाल रंग की पोटली को अपनी कार में रखने के बाद चले गए।
हालांकि ईडी द्वारा अब तक खुलासा नहीं किया गया है कि तलाशी में क्या जब्त किया गया है। सूत्रों का कहना है कि दुबई में महादेव ऐप से कनेक्शन मिलने के बाद यह छापेमारी की गई।