छत्तीसगढ़

तमीज भूल बैठे वोट मांगने आए मंत्री जयसिंह, लड़की ने कही ऐसी बात, जिंदगीभर नहीं भूलेंगे

कोरबा – आम आदमी हो या कलेक्टर-एसपी, कांग्रेस के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल की बदजुबान बोली से तो सभी वाकिफ हैं। वह बात अलग है कि कभी उन्हें इसका किसी ने माकूल जवाब नहीं दिया। एक विधायक और सरकार में मंत्री होने का गुमान इतना, कि चुनावी मौसम में भी उनकी जुबान मजलूमों पर पत्थर बरसाती फिर रही है। पर आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाती। एक लड़की ने बेखौफ होकर न केवल मंत्री का गुमान तोड़ा, बल्कि इस बदतमीजी का करारा जवाब देकर सरेआम जयसिंह की बोलती ही बंद कर दी। बड़ी बेबाकी से उसने कहा- आप मंत्री होकर ऐसी अशोभनीय भाषा में बात कर रहे हैं, तमीज से बात कीजिए। अगर मैं बदतमीजी पर उतर आऊं, तो आपको यहां से भागना पड़ेगा।

जनता के चुने हुए प्रतिनिधि की सौम्य भाषा के विपरीत हमेशा से ही एक मंत्री होने के अलावा जयसिंह अगर जाने जाते हैं, तो अपनी बदजुबान बोली और दुर्व्यवहार के लिए। उनकी बदतमीजियों के चर्चे कोरबा से लेकर बिलासपुर और रायपुर तक हैं। शुक्रवार को ही एक नया कारनामा उस वक्त सुनने को मिला, जब भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन जनसंपर्क के लिए ढेलवाडीह पहुंचे थे। लखनलाल की सभा में आई एक युवती ने मंच पर आकर सरेआम मंत्री जयसिंह का चिट्ठा खोला।

उसने बताया कि लखन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल भी वोट मांगने ढेलवाडीह पहुंचे थे। जनता के बीच एक याचक की भूमिका निभाने की बजाय जयसिंह का एक अलग ही रूप हम सब ने देखा। उसने तो केवल अपने क्षेत्र की जरूरतों और समस्याओं से रूबरू कराते हुए अपनी बात रखनी चाही थी। इस बीच जयसिंह अग्रवाल बदतमीजी पर उतर आए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सुन बे लड़की, तुझे बात करने की तमीज नहीं है। उनकी असभ्य भाषा का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है।

इतना सुनते ही युवती ने जवाब देना जरूरी समझा और बोली, आप एक मंत्री जैसे ऊंचे और गरिमामय पद पर होकर इस तरह का अशोभनीय व्यवहार नहीं कर सकते। जरा तमीज से बात कीजिए। अगर मैंने बदतमीजी की, तो यहां आपका रुकना मुश्किल हो जाएगा। युवती ने बस अपने मोहल्ले में एक मंच का निर्माण कराने और पानी की समस्या को दूर करने की गुजारिश मंत्री अग्रवाल से की थी। भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के कार्यक्रम में युवती द्वारा बेबाकी से सुनाए गए इस किस्से का विडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसके साथ हुए अशोभनीय व्यवहार की कहानी उसकी अपनी जुबानी सुनी जा सकती है। युवती ने लखनलाल देवांगन से भी अपने क्षेत्र की वही जरूरत दोहराते हुए मांग रखी। जिस पर भाजपा प्रत्याशी ने पूरा करने वादा भरी सभा में किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button