छत्तीसगढ़
मुखबिरी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या, शव के साथ पर्चा फेंक दी ये चेतावनी
मोहला-मानपुर जिले के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुखबिरी के शक में नक्सलियों द्वारा एक युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। नक्सल घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
गढ़चिरौली जिले के लहरी गांव निवासी 32 वर्षीय दिनेश गावड़े अपने मालिक का ट्रैक्टर लेकर पेनगुड़ा गांव गया था। यहां पर काम की वजह से ट्रैक्टर की रखवाली करने युवक दिनेश गावड़े रूका हुआ था। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को आधा दर्जन से अधिक संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सली युवक दिनेश को मौके से उठाकर कुछ दूर के लिए गांव नेलगोंड़ा ले गए और गोली मारकर उसकी हत्या कर शव को रास्ते में फेंक कर फरार हो गए।
नक्सलियों ने युवक के शव के पास एक पर्चा फेंका है। जिसमें युवक को पुलिस का मुखबिर बताया है। नक्सल हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ विवेचना में जुटी है।