छत्तीसगढ़
कोरबा के समीप से होकर गुजरी बालकों रेल लाइन पर एक व्यक्ति की मिली लाश
कोरबा- ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा के समीप से होकर गुजरी बालकों रेल लाइन पर आज एक व्यक्ति की लाश मिली. घटनास्थल पर मिले बैग और अन्य सामान से लग रहा है कि यह व्यक्ति मोची का काम किया करता था।
कुछ लोगों ने बताया की मृतक बुधवार चौक के समीप निर्मित जैन मंदिर के पास फुटपाथ पर दुकान लगाकर काम करता था।
उसने अपने प्राण क्यों दिए इस विषय में पुलिस और आरपीएफ के जवान पता लगा रहे हैं.