छत्तीसगढ़
KORBA: फिर एक मशीन हुई जलकर खाक,सुरक्षा पखवाड़े के बीच मशीन जलने की दूसरी घटना
कोरबा- एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में बुधवार की देर रात सरफेस माइनर जिसे कोयल कटिंग मशीन भी कहा जाता है मैं भीषण आग लग गई। मशीन को ऑपरेट कर रहे ऑपरेटर की समझ में आया ही नहीं की आग लगी कैसे उसने तो बस किसी तरह मशीन से कूद कर अपनी जान बचाई।
आग लगने की सूचना के बाद घटनास्थल पर दमकल पहुंची लेकिन तब तक मशीन आधे से अधिक जल चुकी थी। 100 करोड़ रुपये की कोयला कटिंग मशीन में आग उस समय लगी जब एसईसीएल सुरक्षा पखवाड़ा मना रहा है। गेवरा खदान में ठेका कंपनी रुंगटा के कोयला भरे टिप्पर में आग लगने के कुछ घंटे बाद ही कुसमुंडा खदान में एक मशीन आज की चपेट में आ गई।
भ्रष्टाचार के आगोश में समाए अधिकारी कितने सजग हैं यह लगातार दो घटनाओं से जाना जा सकता है। एक तरफ पखवाड़े के नाम पर लाखों रुपये की बंदरबाट और इसी बीच कीमती मशीन का जलना कई सवालों को जन्म देता है।