मिलेगी जीत या हार जयसिंह के भाग्य का फैसला आज, वोटरों के हाथों लिखी किस्मत के राज से आज होगा पर्दाफाश, भाजपा प्रत्याशी ने कही ये बात…
कोरबा- भारतीय जनता पार्टी के कोरबा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने मतगणना की पूर्व संध्या जारी अपने बयान में कहा है कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले में भाजपा पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है। कोरबा विधानसभा में धन बल काम नहीं आएगा बल्कि यहां जन बल मजबूत है। जन बल के सामने धन बल हारने जा रहा है। श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा विधानसभा से 15 साल से एक ही व्यक्ति के विधायक रहने के बाद भी विकास कहीं भी नजर नहीं आता है। विकास के नाम पर खोखला दिखावा और ढिंढोरा पीटा गया है। यहां की समझदार जनता इस बात को भलीभांति समझ चुकी है और कांग्रेस को नकार कर भाजपा पर अपना भरोसा जताया है। जनता इस बात को समझ चुकी है कि सही मायने में विकास भाजपा ही कर सकती है और यह उन्होंने अपने महापौर कार्यकाल में करके दिखाया है। श्री देवांगन ने कहा है कि परिवर्तन की लहर में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने जा रहा है। उन्होंने अपने समस्त कार्यकर्ताओं और एजेंटों से मतगणना के दौरान धैर्य का परिचय देने की अपील भी की है।