छत्तीसगढ़

KORBA: 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगाई फांसी, आर्थिक स्थिति के चलते रहती थी परेशान

कोरबा- कोरबा जिले में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घर के कमरे में फंदे पर लटकता शव मिला है। इससे पहले वो कहती थी कि अब मैं जिंदा नहीं रहूंगी। महिला अपनी आर्थिक स्थिति के चलते परेशान थी। घटना बालको नगर थाना क्षेत्र के दोन्द्रों गांव की है।

इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पड़ोसियों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस घटना की जानकारी कोटवार ने पुलिस को दी, जहां घटना स्थल पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतिका के भतीजा रामदयाल कंवर ने बताया कि मुंदरी कंवर रिश्ते में चाची है। घर में कमाने वाला कोई नहीं था। पति की बीमारी की वजह से 8 साल पहले ही मौत हो गई थी। जिससे वजह से बेहद परेशान रहा करती थी। घर के लोगों से नजर बचाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

भतीजे के बच्चों को गोद ले रखी थी

इसी गांव में रहने वाले शंभू कुमार ने बताया कि महिला के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी। भतीजे के पांच बच्चों को गोद ले रखी थी। ऐसे में 6 सदस्यों के भरण पोषण की जिम्मेदारी एक व्यक्ति पर होने से वह परेशान थी। संभावना है कि गरीबी की वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया है।

पीएम के लिए भेजा गया शव

घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारवाकर पोस्ट मार्डम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट हो पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button