Uncategorized

मैं झुकूंगा नहीं… अनुराग ठाकुर के इस आरोप पर बुरी तरह भड़के खरगे, बोले- साबित करो मैं इस्तीफा दे दूंगा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को राज्यसभा में गरजे और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के वक्फ की जमीन हड़पने के आरोप पर पलटवार किया. खरगे ने कहा, ये बीजेपी वाले जो आरोप लगा रहे हैं, साबित कर दें, मैं झुकूंगा नहीं. उन्होंने आगे कहा, अगर आरोप साबित होते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अगर मेरे पास एक इंच भी वक्फ की जमीन है. साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाने के लिए नेता सदन की तरफ से माफी मांगने की भी मांग की. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, अनुराग ठाकुर ने जो लोकसभा में कहा है वो गलत है, वो माफी मांगे. मेरे पास वक्फ की एक इंच भी जगह नहीं है.

 

खरगे ने किया अनुराग ठाकुर पर पलटवार

मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की तरफ से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, मेरे ऊपर जो आरोप लगाया गया है अगर वो साबित हो जाए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. बीजेपी के लोग मुझे डराना चाहते हैं, मैं बिल्कुल झुकूंगा नहीं, मैनें 1 इंच आज तक किसी की नहीं ली, मेरी भावनाओं को आहत किया गया है. खरगे ने अनुराग ठाकुर से इस्तीफा देने की भी मांग की. उन्होंने कहा, अनुराग ठाकुर ने जो आरोप लगाए अगर वो आरोप साबित नहीं कर पाते हैं तो वो इस्तीफा दे दें और अगर मुझ पर आरोप साबित होते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. खरगे ने आगे कहा, मैं एक मजदूर का बेटा हूं.

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मेरी जिंदगी हमेशा एक खुली किताब रही है. यह संघर्षों और लड़ाइयों से भरी रही है, लेकिन मैंने जिंदगी में हमेशा उच्चतम मूल्यों को बरकरार रखा है. कल, अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह से झूठे और निराधार आरोप लगाए. ​​मेरे सहयोगियों ने चुनौती दी, तो उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा, लेकिन नुकसान हो चुका है.

अनुराग ठाकुर ने क्या आरोप लगाया

अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा था कि भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था ‘खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही’. वक्फ बिल पर बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम ले लिया था, जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया. बीजेपी सांसद ने कहा था कि वक्फ बोर्ड का मकसद मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए संपत्तियों का मैनेजमेंट करना था, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राजनीतिक संरक्षण देते हुए इन्हें वोट बैंक का एटीएम बना दिया.

कांग्रेस पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में जो वक्फ का घोटाला हुआ था, उसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी हाथ था. उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ये कभी जाति के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है. कर्नाटक विधानसभा की रिपोर्ट में कांग्रेस के एक नहीं बल्कि अनेक नेताओं के नाम सामने आए जिन्होंने वक्फ की प्रॉपर्टी को खाने का काम किया है और घोटाला किया है. इसलिए पारदर्शिता नहीं चाहते हैं और आप जवाबदेही नहीं चाहते हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button