IPL 2025 में हर तरफ छाया ‘साई’ का नाम, बैटिंग-बॉलिंग सब में दिखा रहे कमाल

IPL 2025 के रोमांच का मीटर ऑन है. गेम ऑन है. और, इस गेम जिस तरह से साई अपना जलवा बिखेर रहे हैं, वो काबिलेतारीफ है. हम यहां एक साई नहीं बल्कि दो-दो साई की बात कर रहे हैं. एक हैं साई सुदर्शन और दूसरे साई किशोर. कमाल की बात ये भी है कि ये दोनों साई IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का ही हिस्सा हैं. IPL 2025 में अब तक खेलों मुकाबले में इन दोनों ही साई का नाम गूंजता दिखा है. और, ऐसा संभव हुआ है उनके प्रदर्शन के दम पर. एक ने बैटिंग तो दूसरे ने बॉलिंग में अब तक जो परफॉर्मेन्स दिया है, वो कमाल का तो रहा ही है. साथ ही दोनों की टीमों के लिए लाभकारी भी रहा है.
बल्ले से छाए साई सुदर्शन
सबसे पहले बात करते हैं साई सुदर्शन की. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है. अब तक साई सुदर्शन ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उसी का नतीजा है कि वो IPL 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में बने हैं. सीजन के 14वें मैच तक साई सुदर्शन 186 रन के साथ निकोलस पूरन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मतलब की भारत का कोई भी बल्लेबाज इस वक्त तक उनसे ज्यादा रन नहीं बना सका है. साई सुदर्शन ने 186 रन 3 मैचों की 3 पारियों में 2 अर्धशतक के साथ बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 74 रन का रहा है.
गेंद से चमके साई किशोर
साई सुदर्शन जो काम बल्ले से कर रहे हैं, कुछ वैसा ही खेल साई किशोर IPL 2025 में गेंद से दिखा रहे हैं. यही वजह है कि वो सीजन के पर्पल कैप की रेस में बने हैं. जैसे साई सुदर्शन IPL 2025 में खेले 14वें मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं, ठीक वैसे ही साई किशोर ने भारत की ओर से अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.