ये हैं वो 3 लोग जिनकी सोच ने एक झटके में पूरी दुनिया के आर्थिक सिस्टम को हिला दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ लगाने के बाद पूरी दुनिया का आर्थिक सिस्टम हिल गया है. ट्रंप के इस ऐलान के बाद दुनिया भर की मार्केट में भूचाल आ गया. व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि टैरिफ पर वार्ता करने के लिए करीब 50 देशों ने उनसे संपर्क साधा है. हालांकि ट्रंप ने बुधवार को चीन को छोड़ कई देशों के लिए टैरिफ में 90 दिनों की राहत दी है.
ट्रंप द्वारा टैरिफ प्लान बनाने में काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवासर्स ने बड़ा रोल निभाया है या ये कह सकते हैं कि ट्रंप के तीन इकोनॉमिक एडवासर्स ने पूरी दुनिया के आर्थिक सिस्टम को हिला देने वाले टैरिफ की रूपरेखा तैयार की थी.
आर्थिक सलाहकार परिषद (The Council of Economic Advisers) राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय के भीतर एक एजेंसी है, जिसे 1946 के रोजगार अधिनियम में कांग्रेस ने बनाया था. जिसका काम राष्ट्रपति को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक नीति को बनाने में आर्थिक सलाह देना है.
कौन हैं वो तीन लोग?
आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष स्टीफन मिरान और पियरे यारेड और किम रूहल सदस्य के रूप में कार्य करते हैं. ये अधिकारी आर्थिक स्थिति का विश्लेषण कर अपने सिफारिशें राष्ट्रपति को भेजते हैं. ट्रंप ने इन तीनों लोगों पर पूरा भरोसा किया हुआ है और वह देश के अंदर और बाहर के विरोध के बावजूद इनकी सलाह पर कायम है.
स्टीफन मिरान
मीरान ने 2005 में बोस्टन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र और गणित में ग्रेजुएशन की है. उन्होंने 2010 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी प्राप्त की, जहां वे मार्टिन फेल्डस्टीन के छात्र थे, जो एक प्रख्यात अमेरिकी अर्थशास्त्री थे. जिन्होंने 1980 के दशक में अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन प्रशासन के दौरान सीईए की अध्यक्षता की थी.
पियरे यारेड और किम रूहल
पियरे यारेड और किम रूहल परिषद के सदस्य हैं. पियरे यारेड MUTB में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के प्रोफेसर और कोलंबिया बिजनेस स्कूल में वरिष्ठ वाइस डीन हैं. किम रूहल विस्कॉन्सिन भी मैडिसन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में राष्ट्रपति को सलाह दे रहे हैं.
लागू रहेगी नीति
ट्रंप की टैरिफ नीति रेसिसेशन का खतरा बढ़ गया है. जानकार मान रहे हैं कि इसका नुकसान दूसरे देशों के साथ-साथ अमेरिका में भी होगा. हालांकि ट्रंप के अधिकारी मंदी के जोखिम को कम आंक रहे हैं, ट्रंप वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने रविवार को cbs को दिए एक इंटरव्यू मे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते जो टैरिफ रणनीति घोषित की थी, वह लागू रहेगी.