मनोरंजन

कोई मां-बेटा, तो स्क्रीन पर बना भाई-बहन… टीवी इंडस्ट्री के वो सितारे, जो असल में निकले कपल

फिल्मी दुनिया हो या फिर टेलिविजन इंडस्ट्री अक्सर ही हमें ऐसे रील लाइफ कपल देखने को मिलते हैं, जो कि असल में भी कपल हैं. ये तो काफी आम रही है, क्योंकि साथ में एक पार्टनर की तरह काम करते-करते ज्यादातर लोगों को लगाव हो जाता है. हालांकि, ऐसे में ही कुछ ऐसे कपल भी है, जिन्होंने स्क्रीन पर तो मां- बेटे, भाई-बहन और देवर-भाभी जैसा किरदार निभाया है, लेकिन जब उनकी असल जिंदगी में देखा गया, तो वो कपल निकले हैं.

 

हालांकि, ऑडियंस की तरफ से इनमें से कुछ रिश्तों को काफी ट्रोल भी किया गया है. लेकिन, एक वक्त के बाद उन सभी को एक बेहतरीन कपल के तौर पर देखा जाता है. फिलहाल जिन कपल्स की हम बात करने जा रहे हैं, उनमें से कुछ ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है. लेकिन कुछ कपल ऐसे भी हैं, जो कि अब अपना रास्ता अलग कर चुके हैं.

जिज्ञासा सिंह और मेहरजान माजदा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जिज्ञासा सिंह और मेहरजान माजदा का है. दोनों एक्टर टीवी शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में थे, इस सीरियल में दोनों एक दूसरे के कजिन के तौर पर नजर आए थे. हालांकि, दोनों के रिश्ते की कंफर्मेशन वैलेंटाइन के मौके पर हुई, जब दोनों को डेट पर स्पॉट किया गया.

 

Television Stars Who Portray Siblings Mother Son Role On Screen But Real Life Couple Zeeshan Khan Reyhna Pandit

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का भी नाम इस मामले में काफी फेमस है. दोनों आज के टाइम पर फेमस कपल हैं और उनका एक बेटा भी है. लेकिन, दोनों की लव स्टोरी की बात की जाए, तो ये कहानी प्यार की ये एक कहानी से शुरू हुई थी. ये काफी पॉपुलर शो था, जिसमें इस कपल ने भाई-बहन का किरदार निभाया था.

Television Stars Who Portray Siblings Mother Son Role On Screen But Real Life Couple Zeeshan Khan Reyhna Pandit (1)

जीशान खान और रेहाना पंडित

कुमकुम भाग्य फेम जीशान खान का भी नाम काफी फेमस है. वो शो की अपनी को स्टार रेहाना पंडित को डेट कर रहे थे. दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल तौर पर लोगों के सामने ला दिया था. हालांकि, कुछ वक्त बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. शो के किरदार की बात की जाए, तो रेहाना ने जीशान की मां का रोल निभाया था.

Television Stars Who Portray Siblings Mother Son Role On Screen But Real Life Couple Zeeshan Khan Reyhna Pandit (2)

हर्षद अरोड़ा और अपर्णा कुमार

हर्षद अरोड़ा ने भी अपनी को स्टार अपर्णा कुमार को डेट करने को लेकर काफी सुर्खियों में थे. दोनों साथ में मायावी मलिंग में नजर आए थे, इस शो में दोनों मां-बेटे के रिश्ते में थे. हालांकि, दोनों ने साल 2018 में डेट करना शुरू किया था, जिसे उन्होंने 2 साल बाद ही ऑफिशियल कर दिया था. लेकिन बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.

Television Stars Who Portray Siblings Mother Son Role On Screen But Real Life Couple Zeeshan Khan Reyhna Pandit (3)

मौली और मजहर

कहीं किसी रोज फेम मौली और मजहर ने भी शो के दौरान ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि, दोनों ने शो में भाभी और देवर का किरदार निभाया था. लंबे वक्त तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी रचा ली.

Television Stars Who Portray Siblings Mother Son Role On Screen But Real Life Couple Zeeshan Khan Reyhna Pandit (4)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button