‘राहुल से शादी नहीं होगी, तब भी मैं उसके साथ…’, अलीगढ़ में दामाद संग भागी सास ने बताई आगे की प्लानिंग

अलीगढ़ (Aligarh) के बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी (Saas-Damad Case Update) में पुलिस की तफ्तीश अभी जारी है. दामाद राहुल फिलहाल मडराक थाने में है. जबकि, सास अपना देवी को वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है. दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही. उनका बस यही कहना है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की. वो दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं. पूरी जिंदगी साथ बिताना चाहते हैं. इस बीच सास अपना देवी ने आगे की प्लानिंग भी बताई.
16 अप्रैल को दादों थानाक्षेत्र के मछरिया गांव निवासी राहुल कुमार की शादी मडराक निवासी शिवानी संग तय हुई थी. लेकिन 6 अप्रैल को राहुल अपनी होने वाली सास के साथ ही भाग गया. यह खबर हर जगह आग की तरह फैल गई. दोनों परिवारों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस की तीन टीमें उन्हें तलाश रही थीं. फिर 10 दिन बाद जाकर दोनों ने खुद ही दादों थाने में सरेंडर कर दिया, क्योंकि पुलिस को उनकी लोकेशन पता चल गई थी.
राहुल की गिरफ्तारी ठीक उसी दिन हुई, जिस दिन उसकी शादी होने वाली थी. दादों थाने में आकर मडराक पुलिस दोनों को साथ ले गई. उनसे पूछताछ जारी है. आज यानि 17 अप्रैल को दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाया गया था, लेकिन अभी तक न तो अपना देवी के घर से कोई थाने पहुंचा है. न ही राहुल का कोई परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचा.
दोनों पुलिस के सामने कई खुलासे कर रहे हैं. सास अपना देवी ने पुलिस से कहा- मैं वापस अपने पति के पास नहीं जाना चाहती. उससे तंग आकर ही तो मैं राहुल के साथ भागी थी. मैं तो राहुल को ही अब अपना पति मानती हूं. अब इसी के साथ मैं शादी करके जीवन बिताना चाहती हूं.
सास ने बताई फ्यूचर प्लानिंग
अपना देवी से जब सवाल किया गया- जितेंद्र को तलाक दिए बिना तो आपकी शादी मान्य ही नहीं होगी. इस पर सास अपना देवी ने कहा- राहुल से शादी नहीं होगी, तब भी मैं उसके साथ ही रहूंगी. हमने पहले ही सारी प्लानिंग बना ली है. जहां भी रहेंगे अब साथ ही रहेंगे. वहीं, दामाद राहुल भी सास के साथ शादी करने के लिए राजी है.
उसने कहा- मैं अपना देवी से जरूर शादी करूंगा. बस शर्त ये है कि वो इसके लिए राजी हों. राहुल से जब पूछा गया- सास पर आपकी नियत क्यों डोली? राहुल बोला- मेरी कोई नियत नहीं डोली है. इनके घर वाले इन्हें टॉर्चर देते थे. मैंने तो बस हमदर्द बनकर इनकी मदद करने की कोशिश है. बात शादी की है तो मैं इन्हें अपनी बीवी बनाने के लिए तैयार हूं.