खेल

MI को हराने के लिए 2 ‘मुंबई वालों’ को ही हथियार बनाएंगे एमएस धोनी, फिर होगी CSK की जीत?

आईपीएल 2025 के शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन उसके बाद उसे लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि पिछले मैच में चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की थी. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया था. 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर मुंबई इंडियंस के भिडे़गी. इस मैच को जीतने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खास रणनीति बनाई है. उन्होंने मुंबई के ही दो खिलाड़ियों को अपना हथियार बनाया है. यह रणनीति कितनी कारगर सिद्ध होगी यह मैच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन धोनी का यह दांव MI के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

 

 

ये दो खिलाड़ी बनेंगे धोनी के खास हथियार

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद मुंबई के युवा ऑलराउंडर आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया है. आयुष घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से ही खेलते हैं और पहली बार IPL खेलने जा रहे हैं. उनके अलावा धोनी के दूसरे हथियार हैं डेवाल्ड ब्रेविस जो पिछले तीन सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे. दक्षिण अफ्रीका के 22 साल के आक्रामक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई ने गुरजपनीत सिंह की जगह शामिल किया गया है, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

 

आयुष ने तोड़ा ने यशस्वी का रिकॉर्ड

दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. वह 9 फर्स्ट-क्लास मैचों के साथ-साथ सात लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं. आयुष को सीएसके ने 30 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है. म्हात्रे ने रेड बॉल क्रिकेट में 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में आयुष ने 7 मैचों में 65.42 की शानदार औसत से 458 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. दिसंबर 2024 में नागालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में म्हात्रे ने 117 गेंदों पर 181 रनों की विस्फोटक पारी खेली. फर्स्ट-क्लास मैच में 150 प्लस रन बनाने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा था.

 

मुंबई इंडियंस की ओर से 10 मैच खेले हैं डेवाल्ड ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस ने मुंबई इंडियंस की ओर से कुल 10 मैच खेले हैं. साल 2022 में ब्रेविस ने 7 मैचों में 23 की औसत से 161 रन बनाए थे. 2023 में वह कोई मैच नहीं खेल पाए थे. 2024 में वह केवल तीन मैच ही खेले थे. इन मैचों में डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 के औसत से 69 ही रन बनाए. कुल मिलाकर ब्रेविस ने आईपीएल में 10 मैचों में 23 के औसत से 230 रन बनाए. हालांकि, ब्रेविस का टी20 रिकॉर्ड दमदार है और वो 81 मैच में 145 के स्ट्राइक रेट से 1700 से ज्यादा रन बटोर चुके हैं. उनकी हालिया फॉर्म भी शानदार है, जहां उन्होंने 6 पारियों में एक शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं. ऐसे में सीएसके की टीम इनका अनुभव मुंबई के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button