नेशनल

JK: रामबन में लैंडस्लाइड से 3 की मौत, कई मकान तबाह, NH बंद; उधमपुर और किश्तवाड में भी तबाही

जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश हो रही है और इस वजह से वहां पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश, बादल फंटने और लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे आवाजाही के लिए बंद हो गया है. हाइवे के दोनों तरफ यात्री फंसे हुए हैं. नेशनल हाइवे, किश्तवाड रोड और किश्तवाड सिन्थान टॉप रूट पूरी तरह से बंद हो गए हैं. लैंडस्लाइड से रामबन में 3 लोगों की मौत भी हो गई जबकि कई मकान तबाह हो गए.

 

केंद्र शासित प्रदेश के रामबन जिले के एक गांव में आज रविवार को भारी बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई जिसमें फंसे 100 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कराया गया. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की कई घटनाएं हुईं, इस वजह से यातायात को भी रोक देना पड़ा.

 

40 मकानों को पहुंचा नुकसान

अधिकारियों का कहना है कि भूस्खलन की घटना की वजह से धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण 40 के करीब मकानों को नुकसान पहुंचा और वे क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने और लगातार बारिश के बीच पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और फंसे हुए 100 से अधिक लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया.

 

रामबन में सड़कों पर भारी सैलाब दिखा. बादल फटने की वजह से मलबे में कई गाड़ियां दब गईं और कई सड़कों को भारी नुकसान नुकसान पहुंचा. रामबन हादसे को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सांत्वना जताई है और लोगों को मौसम सही होने तक अनावश्यक आने-जाने से बचने की सलाह दी है.

 

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “रामबन में हुए दुखद भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से बेहद दुखी हूं, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. हम स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं, ताकि जहां भी जरूरत हो, तत्काल बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा सके.” उन्होंने आगे कहा, “बाद में, मैं बहाली, राहत और मरम्मत योजनाओं की समीक्षा करूंगा. फिलहाल, जमीनी स्तर पर स्थिति को संभालने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. ऐसे में नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा संबंधी सलाह का पालन करें और संवेदनशील क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें.”

 

मौसम साफ होने तक नहीं जाने की सलाह

यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने भूस्खलन के बार में बताया कि नाशरी और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाओं की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दोनों ओर से गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. उन्होंने बताया कि हाईवे पर बारिश जारी है और लोगों को मौसम में सुधार होने तथा सड़क साफ होने तक मुख्य सड़क पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है.

 

रामबन की तरह जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भी बादल फटने की घटना हुई. भूस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने वहां पर फंसे 22 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कराया गया है. उधमपुर जिले में भी लगातार बारिश हो रही है और इस वजह से यहां पर भी हालात बिगड़ गए हैं. कई इलाकों में पानी गया और कई जगहों पर लैंड स्लाइड की घटना हुई है.

 

भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है. श्रीनगर की ओर जाने वाली गाड़ियों को बैरिकेडिंग करके रोका जा रहा है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button