नेशनल

टैरिफ वॉर के बीच भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी-बच्चों संग गए अक्षरधाम मंदिर, आज ही PM मोदी से मुलाकात

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद आज (21 अप्रैल) उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे हैं. वेंस की ये पहली भारत यात्रा है. ये यात्रा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाली है. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ भारत पहुंचे. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह लगभग 9.30 बजे उनका विमान लैंड हुआ.

 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ आज दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं. वेंस के बच्चों ने बेटों ने कुर्ता-पायजामा पहना, जबकि बेटी लहंगे में नजर आई. पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर पालम हवाई अड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 

उपराष्ट्रपति वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर औपचारिक मुलाकात करेंगे. इससे पहले वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर गए. वे पारंपरिक भारतीय दस्तकारी सामान बेचने वाले एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं.

 

पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस की मुलाकात बेहद खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे. जेडी वेंस का ये दौरा बहुत खास है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया में ट्रैरिफ वॉर छेड़ रखा है. ऐसे में पीएम मोदी और वेंस की मुलाकात बेहद खास रहने वाली है.

 

इस मुलाकात में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ विवाद के बाद यह बातचीत बेहद खास है.

 

इसके अलावा अमेरिकी-उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पीएम मोदी से टैरिफ और ट्रेड, ट्रेड एग्रीमेंट ,सुरक्षा और तकनीक ,US से भारतीयों की जबरन वापसी,रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत हो सकती है.

 

कौन-कौन रहेगा पीएम और वेंस की मुलाकात में मौजद?

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी उपस्थित रहेंगे. वेंस के साथ अमेरिका से पेंटागन और स्टेट डिपार्टमेंट के प्रतिनिधियों समेत पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है.

 

कैसा है उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत दौरा?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत दौरे पर हैं और आज, 21 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मंगलवार, 22 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल को वेंस वे आगरा जाएंगे, जहां ताजमहल का दीदार करेंगे. वेंस 24 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे जयपुर से ही अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button