खून-कसम और बलिदान…भारत से पिटने को आतुर शहबाज शरीफ, पहलगाम पर दिया पहला बयान

पहलगाम हमले के बाद चारो ओर से बढ़ रहे दबाव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पाक सेना को संबोधित किया है. उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आतंकवाद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंक की हमेशा से निंदा करता है और हमने आतंक से लड़ने के लिए ना जाने कितने बलिदान दिए हैं.
पहलगाम में हुए हमले के पीछे भारत की ओर से पाकिस्तान का हाथ बताया गया है और भारत ने इसका बदला लेने की कसम खाई है. इसपर शहबाज शरीफ ने कहा कि पहलगाम में जो हुआ वो ब्लेम गेम है और हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. साथ उन्होंने इस मसले पर हर तरह की जांच के लिए तैयारी रहने की अपनी इच्छा जाहिर की. साथ उन्होंने धमकी भरे अंदाज में ये कहा कि हमारी सेना जंग के लिए तैयार हैं और किसी भी हालात से निपटने में सक्षम है.
पाकिस्तान की एक-एक इंच की जमीन की रक्षा करेंगे
शहबाज शरीफ ने जोर देकर कहा कि हमारी सेना किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा हम पाकिस्तान की एक-एक इंच की जमीन की रक्षा करेंगे. शांति हमारी प्राथमिकता, लेकिन इसको कोई हमारी कमजोरी ना समझे.
पानी रोका तो देंगे जवाब
साथ ही सिंधु जल समझौते को रोकने वाले भारत के रुख पर बोलते हुए शहबाज शरीफ ने धमकी दी कि अगर पानी रोकने की कोशिश की तो इसका पूरी ताकत से जवाब देंगे. शहबाज शरीफ ने अपने भाषण का अंत एक शेर से किया जिसमें उन्होंने कहा-
खून ए दिल देकर निखारेंगे
रुखे गुलाब हमने गुलशन के तहफ्फुज की कमस खाई है
पहलगाम हमला
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, कई जानकारों ने डर जताया है कि ये किसी भी वक्त बड़ी जंग में बदल सकता है. बता दें, कश्मीर घाटी के पहलगाम में करीब 4 से 5 आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. उनकी गोलाबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं.