नेशनल

Bihar Board 12th Results 2025: बिहार बोर्ड 12वीं में अंकिता कुमारी ने किया टॉप, यहां चेक करें टॉपर्स की लिस्ट

लंबे समय से बिहार में 12वीं के छात्र जिस लम्हे का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो दिन आ ही गया. बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में बिहार के कई जिलों से छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. बिहार बोर्ड के रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए हैं. रिजल्ट कुल 86.5% आया है. इस एग्जाम में आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी ने टॉप किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आनंद किशोर ने 12वीं के रिजल्ट में मैरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.

 

बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट्स सामने आ चुके हैं. इन नतीजों में साइंस स्ट्रीम से प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से रौशनी कुमारी ने बाजी मारी है तो आर्ट्स स्ट्रीम से अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने टॉप किया है.

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए अन्य छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com, interresult2025.com और interbiharboard.com पर जा सकते हैं. इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी के बीच किया गया था. इस परीक्षा को 1677 सेंटर्स पर आयोजित किया गया था और सभी सेंटर्स पर कड़ी निगरानी रखी गई थी.

 

एकेडमिक सेशन 2024-25 में के दौरान कुल 12,92,313 छात्र एग्जाम में बैठे थे. इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल हुए थे. एग्जाम के बाद लंबे वक्त से इन सभी छात्र-छात्राओं को रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार था. बिहार बोर्ड में 1 या 2 सब्जेक्ट्स में फेल होने वाले छात्रों को पास होने का एक और मौका दिया जाएगा.

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स

रैंक 1: अंकिता कुमारी 473 अंक (94.6%)

रैंक 1: शकिब शाह 473 अंक (94.6%)

रैंक 2: अनुश्का कुमारी 471 अंक (94.2%)

रैंक 3: रुकैया फातिमा 470 अंक (94%)

रैंक 3: आरती कुमारी 470 अंक (94%)

रैंक 3: सानिया कुमारी 470 अंक (94%)

रैंक 4: अंकित कुमार 469 अंक (93.8%)

रैंक 5: अंशु रानी 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: चंद्रमणि लाल 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: रिषु कुमार 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: संजना कुमारी 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: तनु कुमारी 468 अंक (93.6%)

रैंक 5: अर्चना मिश्रा 468 अंक (93.6%)

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट

रैंक 1: रौशनी कुमारी 475 अंक (95%)

रैंक 2: अंतरा खुशी 473 अंक (94.6%)

रैंक 3: श्रृष्टि कुमारी 471 अंक (94.2%)

रैंक 4: निशांत राज 470 अंक (94%)

रैंक 4: निधि शर्मा 470 अंक (94%)

रैंक 4: अदिति सोनकर 470 अंक (94%)

रैंक 5: अंशु कुमारी 469 अंक (93.8%)

साइंस स्ट्रीम में टॉपर्स की लिस्ट

रैंक 1: प्रिया जायसवाल 484 अंक (96.8%)

रैंक 2: आकाश कुमार 480 अंक (96%)

रैंक 3: रवि कुमार 478 अंक (95.6%)

रैंक 4: अनुप्रिया 477 अंक (95.4%)

रैंक 4: प्रशांत कुमार 477 अंक (95.4%)

रैंक 5: अतुल कुमार मौर्य 476 अंक (95.2%)

रैंक 5: अंकित कुमार 476 अंक (95.2%)

रैंक 5: वर्षा रानी 476 अंक (95.2%)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button