UP NEWS:ब्लैकमेल फिर 6 महीने तक शारीरिक शोषण, जॉब ढूंढने निकली तीन युवती चंगुल में फंसी

यूपी,26 मार्च 2025। बांदा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन युवकों ने नौकरी का झांसा देकर तीन युवतियों के साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और छह महीने तक उनका शारीरिक शोषण करते रहे. पीड़ित युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शहर कोतवाली क्षेत्र की तीन युवतियों ने पुलिस को बताया कि तीन लोग नौकरी दिलाने के बहाने उन्हें बुलाते थे और फिर शराब और सिगरेट पिलाकर जबरन शोषण करते थे. पीड़ित युवतियों का कहना है कि उनका अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया गया. अगर हम विरोध करेंगे तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उनके घरवालों को भेज देंगे.
पीड़ित युवतियों ने बताया कि छह महीने तक धमकी और दुष्कर्म सहने के बाद उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना है कि कई और लड़कियां भी इन आरोपियों के जाल में फंस चुकी हैं, लेकिन डर के कारण बोल नहीं पा रही हैं. इस घटना पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पीड़िताओं का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, पुलिस को पेन ड्राइव में कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. सीओ स्तर पर मामले की जांच जारी है और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद कठोर कार्रवाई करने की बात कही है. घटना के बाद से युवतियों में डर का माहौल है. पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.